Azamgarh News : आजमगढ़ में लूडो बेटिंग के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ की साइबर क्राइम पर नजर रखने वाली पुलिस टीम ने ऑनलाइन गेमिंग और लूडो बेटिंग के नाम पर लोगों को ठगने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कई बैंकों की पासबुक, चेक बुक समेत कई उपकरण और मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध नियंत्रण अभियान के क्रम में साइबर क्राइम थाना ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। प्रतिबिम्ब पोर्टल पर ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग के नाम पर ठगी की शिकायतें प्राप्त होने ही अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल साइबर) विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी सदर/सहायक नोडल साइबर श्रीमती आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में टीम ने जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान सूरज प्रजापति, का नाम प्रकाश में आया। रविवार की रात को प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी टीम ने लोकेशन के आधार पर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया। जांच पड़ताल की बात पता चला कि सूरज प्रजापति विभिन्न फर्जी टेलीग्राम आईडी के माध्यम से महादेव लूडो ग्रुप जैसे ग्रुप संचालित करता था।
वह लोगों को ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने का लालच देकर टेबल लगवाकर बेटिंग कराता और अपने द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खातों में धन जमा करवाकर साइबर ठगी करता था। एनसीआरपी पोर्टल पर अभी तक उसके खिलाफ 13 शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने अभी इसके और मामलों की जांच कर रही है।
