Lucknow News: लखनऊ चिड़ियाघर आज मनायेगा अपना 104 वर्ष, कटेगा केक और बटेंगे गिफ्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: नवाबों के शहर लखनऊ का ऐतिहासिक नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान शनिवार को अपना 104वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर चिड़ियाघर प्रशासन ने दर्शकों के लिए कई कार्यक्रमों की तैयारी की है। स्थापना दिवस के मौके पर केक काटे जाने के साथ ही दर्शकों को विशेष गिफ्ट भी वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही पशु-पक्षियों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम, प्रदर्शनियां और इंटरैक्टिव गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। मालूम हो कि यह प्राणी उद्यान वर्ष 1921 में स्थापित किया गया था। 

लंबे समय तक इसका नाम लखनऊ प्राणी उद्यान रहा, जिसे वर्ष 2015 में बदलकर नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान कर दिया गया। वर्तमान में जू में 1100 से अधिक पशु-पक्षियों का मौजूद है। यह न केवल लखनऊ और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है, बल्कि देश-विदेश से आने वाले हजारों पर्यटक भी यहां का भ्रमण करते हैं। स्थापना दिवस पर जू प्रबंधन का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना है। प्रशासन को उम्मीद है कि इस वर्ष यहां आने वाले दर्शकों की संख्या में काफी इजाफा होगा।

संबंधित समाचार