अमेरिकी अधिकारी सार्वजानिक तौर पर लेंगे कोरोना का टीका
वाशिंगटन। अमेरिकी के कई वरिष्ठ अधिकारी लोगों में विश्वास बढ़ाने के लिए सार्वजनिक तौर पर स्वयं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का टीका लेंगे। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कायले मैकनेनी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कुछ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी लोगों में विश्वास को स्थापित करने के लिए सार्वजनिक रूप से कोरोना का टीका लेंगे।” उन्होंने …
वाशिंगटन। अमेरिकी के कई वरिष्ठ अधिकारी लोगों में विश्वास बढ़ाने के लिए सार्वजनिक तौर पर स्वयं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का टीका लेंगे। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कायले मैकनेनी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कुछ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी लोगों में विश्वास को स्थापित करने के लिए सार्वजनिक रूप से कोरोना का टीका लेंगे।”
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में व्हाइट हाउस उन वरिष्ठ अधिकारियों का नाम बताएगा जो कोरोना की वैक्सीन लेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोनो वायरस की वैक्सीन लेने के लिए तैयार है। ट्रंप की चिकित्सा टीम के तय करने के बाद वह कोरोना का टीका लेंगे।
