सोनभद्र में एनकाउटर, पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया दो पशु तस्कर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सोनभद्र। सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राज सोनकर ने बताया कि खलियारी दरमा मार्ग पर थाना रायपुर और थाना माची की साझा पुलिस टीम गश्त कर रही थी, तभी एक वाहन आते दिखाई दिया। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन को रोका तो चालक ने रुकने के बजाय रफ़्तार बढ़ा दी और तेज गति से भागने लगा, लेकिन रास्ता कच्चा होने के कारण वाहन फंस गया। उन्होंने बताया कि वाहन रुकने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की जिसके बाद वाहन सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। 

सीओ ने बताया कि इस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक गोली अभियुक्त जियाउल उर्फ जियाउद्दीन के पैर में लग गई, घायल अभियुक्त को गिरफ़्तार कर वैनी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। 

इसके अतिरिक्त एक अन्य अभियुक्त रिशु यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोनकर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने सात गोवंश, दो देशी तमंचा, एक खोखा ,तीन मोबाइल फ़ोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़े : 
लैब में डॉक्टर न टेक्निशियन, मरीजों को करते थे गुमराह... CMO ऑफिस के 500 मीटर में चलते मिले चार अवैध पैथोलॉजी सेंटर सील

संबंधित समाचार