IND vs SA, 1st ODI : भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रांची। पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। रविवार को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 60 और रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए। टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 349 रन का विशाल लक्ष्य दिया। विराट का वनडे क्रिकेट में यह 52वां शतक था। उन्होंने इस रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। 

टीम ने सिर्फ 11 रन पर 3 विकेट खो दिए। हालांकि मैथ्यू ब्रीट्जकी और मार्को यानसन ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों एक ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौटे। अंत में कॉर्बिन बॉश की तेज़ फिफ्टी ने मैच को रोमांचक बनाया, लेकिन टीम 332 रन ही बना सकी।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट, हर्षित राणा ने 3 विकेट, और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश और ओटनिल बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए। भारत की इस जीत के साथ सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हो गई है। अगला मुकाबला अब टीम इंडिया के लिए सीरीज़ जीतने का अवसर होगा।

संबंधित समाचार