दिल्ली: भोजन करने शादी समारोह में घुसा किशोर, सीआईएसएफ कांस्टेबल ने की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक हेड कांस्टेबल ने भोजन की तलाश में एक विवाह समारोह में घुसे 17 वर्षीय झुग्गी-झोपड़ी के निवासी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार शाम को मानसरोवर पार्क के डीडीए मार्केट में स्थित सामुदायिक केंद्र के पास एक विवाह समारोह के दौरान हुई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को एक राहगीर से गोली चलने की सूचना मिली और वह घटनास्थल पर पहुंची। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत गौतम ने एक बयान में कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि न्यू मॉडर्न शाहदरा के निवासी लड़के को जश्न के दौरान गोली लग गई थी। उसे हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया, "उसे ढूंढकर पकड़ लिया गया। उसके पास से एक पिस्तौल जब्त की गई है, जिसका घटना में इस्तेमाल किए जाने का संदेह है।" पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गोलीबारी पूर्व नियोजित नहीं थी, बल्कि कार्यक्रम स्थल पर किशोर और आरोपी के बीच अचानक हुए विवाद के दौरान हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "हमें पता चला कि पीड़ित समारोह को देखकर खाना खाने आया था। वह दीवार फांदकर अंदर गया और शुरुआत में कुछ स्थानीय लोगों ने उसे रोका। सीआईएसएफ का हेड कांस्टेबल भी वहीं मौजूद था और गुस्से में उसने बंदूक निकालकर उसे गोली मार दी।" पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कानूनी कार्यवाही जारी है।
