Winter Session : लोकसभा में एसआईआर समेत कई मुद्दों पर विपक्ष का भारी हंगामा, सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य मुद्दों पर आज भारी हंगामा किया जिसके कारण दो बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। पीठासीन अधिकारी कृष्णा प्रसाद तेनन्नेटी ने 2 बजे दो बार के स्थगन के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए और नारे लगाते हुए शोरशराबा करने लगे। 

पीठासीन अधिकारी ने हंगामा के बीच सदन की कार्यवाही चलाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता गया और सदस्यों ने शांत होने के उनके आग्रह को अनसुना कर दिया। पीठासीन अधिकारी ने हंगामें के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 'मणिपुर माल और सेवा का (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 पेश करने के लिए कहा। 

सीतारमण ने बताया कि इस विधेयक से मणिपुर में सेवा कर आसान हो जाएगा और माल की आवाजाही बढ़ जाएगी। उंन्होने कहा कि यह विधि है 2017 के विधेयक का स्थान लेगा। इस विधेयक के पारित होने से मणिपुर के करदाताओं को फायदा होगा और अनावश्यक कर के भार से वहां के लोगों को मुक्त किया जा सकेगा।

संक्षिप्त चर्चा के बाद विधयक पारित कर दिया गया। विधायक पारित होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने सदस्यों को हंगामा नहीं करने की सलाह दी लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई और उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। 

लोक सभा में मणिपुर माल एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 पेश

लोक सभा में सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2025-26 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगें ( प्रथम बैच) दर्शाने वाला विवरण पेश किया। इसके अलावा श्रीमती सीतारमण ने विधायी कार्य के दौरान मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किये। 

पीठासीन संध्या राय की अनुमति से सीतारमण ने 'स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक' 2025 भी पेश किया। इस विधेयक में कुछ विशेष वस्तुओं के उत्पादन और निर्माण से जुड़ी मशीनों या अन्य प्रक्रियाओं पर उपकर लगाने का प्रावधान किया गया है। इस उपकर का इस्तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य के कार्यों के लिए किया जायेगा।

संबंधित समाचार