प्रयागराज : एसआईआर कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 बीएलओ किए गए सम्मानित
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एसआईआर कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सभी चयनित बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और दीवार घड़ी भेंट कर उनके कार्य की सराहना की।
उन्होंने कहा- निर्वाचन कार्य बेहद जिम्मेदारी वाला होता है और इसे निष्ठा और तत्परता के साथ निभाने वाले बीएलओ लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वे अपने साथ काम कर रहे अन्य बीएलओ को भी आयोग के निर्देशानुसार 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य शत-प्रतिशत एवं शीघ्र पूरा करने के लिए प्रेरित करें। वर्मा ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि विशेष पुनरीक्षण के दौरान पात्र मतदाताओं का नाम समय पर सूची में जोड़ा जाए तथा त्रुटियों का निराकरण भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो।
