बाराबंकी में 100% डिजिटाइजेशन पूरा करने वाले कर्मचारी सम्मानित, डीएम ने 4 BLO को दिया प्रशस्ति पत्र
बाराबंकी, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की प्रगति जिले में काफी अच्छी है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इन बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में सबसे पहले 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन और 90 प्रतिशत से अधिक मैपिंग का कार्य पूरा कर अन्य बीएलओ के लिए मिसाल प्रस्तुत की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशों के अनुरूप जिले में अभियान के सभी लक्ष्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि जिले में कार्यरत कुल 2595 बीएलओ में से वे पहले 500 बीएलओ, जो अपने क्षेत्रों में 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन और 90 प्रतिशत से अधिक मैपिंग का कार्य सबसे पहले सफलतापूर्वक पूरा करेंगे, उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।
बैठक के दौरान डीएम ने सभी बीएलओ से अभियान के दौरान आने वाली चुनौतियों, तकनीकी दिक्कतों और फील्ड में जनसहयोग की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरी तरह जनसहभागिता पर आधारित है, इसलिए बीएलओ घर-घर संपर्क के दौरान लोगों को अभियान के लाभ और उनकी भूमिका के बारे में प्रभावी तरीके से जानकारी दें, जिससे अधिकतम सहयोग प्राप्त हो सके। जिन बीएलओ को सम्मानित किया गया, उनमें गिरिजेश कुमार अवस्थी, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार द्विवेदी और अध्यापक रविन्द्र कुमार रावत शामिल हैं।
