बाराबंकी : 48 घंटे में बहाल हुई किसान की बिजली लाइन, दो माह से थी समस्या, डीएम ने कराया समाधान
बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी का जनता दर्शन जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में डीएम स्वयं जनशिकायतें सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश जारी करते हैं।
इसी कड़ी में रजाकपुर गदिया, नवाबगंज के निवासी अखिलेश कुमार ने 18 नवम्बर 2025 को जनता दर्शन में बताया कि दो माह पूर्व उनके ट्यूबवेल की विद्युत लाइन अज्ञात लोगों द्वारा काटकर उठा ली गई थी, जिससे सिंचाई पूरी तरह बाधित हो गई थी। कई बार शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हो पाया था।
मामला सामने आने पर डीएम ने तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए, जिसके बाद विभागीय टीम ने सिर्फ 48 घंटे में विद्युत लाइन दोबारा स्थापित कर दी। मंगलवार को अखिलेश कुमार ने जनता दर्शन में पहुँचकर डीएम का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से उनकी सिंचाई व्यवस्था फिर से सुचारु हो गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनता दर्शन इसी उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।
