बाराबंकी : नृत्य, गायन, कविता और खेल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, बालाजी ग्रुप स्कूल में सातवीं स्पोर्ट्स मीट का दूसरा दिन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बालाजी ग्रुप स्कूल में सातवीं स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन नर्सरी और यूकेजी कक्षाओं में नृत्य, गायन, रोल प्ले, अंग्रेजी और हिंदी कविता, कलरिंग, स्पून रेस और पेपर कप रेस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 

बालाजी ग्रुप के चारों विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बालाजी का बचपन सत्यप्रेमी ब्रांच के नर्सरी के बच्चों में नृत्य प्रतियोगिता में त्रिशिका सिंह को प्रथम, युवराज सिंह को द्वितीय और वेदनशी जैन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

रोल प्ले में आईमा फातिमा ने प्रथम स्थान जीता, वहीं अयान जैन और अथर्व गुप्ता क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। हिंदी कविता में वेदनशी जैन ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि अक्षरा जैन और उमै सफिया ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी कविता में अभ्यांश गुप्ता, अवनी गुप्ता और आकाश जैन विजेता रहे। 

गायन प्रतियोगिता में त्रिशिका सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कलरिंग प्रतियोगिता में मैथिली वर्मा प्रथम रही। स्पून रेस और पेपर कप रेस में भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं का चयन किया गया। बालाजी किड्स सिविल लाइन ब्रांच के बच्चों ने प्लेग्रुप हॉप रेस में मरियम सिद्दीकी, हम्माद हुसैन पहले स्थान पर रहे। 

बालाजी एकेडमी बंकी ब्रांच में यूकेजी स्पून रेस, प्लेग्रुप नृत्य और नर्सरी नृत्य प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया। टाइम्स पब्लिक स्कूल कंपनी बाग ब्रांच में प्लेग्रुप और लोअर किंडरगार्टन की हॉप रेस में भी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों के लिए कैरम इंट्रा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रुप ए में मिर्जा वसीम बैग, ग्रुप बी में अर्णव निगम और ग्रुप सी में सक्षम सोनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सविता कौर, निखत परवीन, अना, नाजिया, उप प्रधानाध्यापिका अल्पना कौर, कोऑर्डिनेटर ऋचा अग्निहोत्री और विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। सातवीं स्पोर्ट्स मीट ने बच्चों में खेल भावना और टीम वर्क को प्रोत्साहित किया और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया।

संबंधित समाचार