बाराबंकी : आर्थिक संकट झेल रहे किसानों को बहुत बड़ी राहत, भंडारण भाड़ा हुआ आधा
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। आलू के गिरते भाव और बढ़ते खर्च के कारण आर्थिक संकट झेल रहे किसानों के लिए देवा क्षेत्र स्थित सीएस कोल्ड स्टोर ने सराहनीय पहल की है। स्टोर प्रबंधन ने इस वर्ष किसानों को हो रहे भारी नुकसान को देखते हुए भंडारण भाड़ा आधा करने का बड़ा निर्णय लिया है। इससे किसानों में राहत और उत्साह दोनों देखा जा रहा है।
सीएस कोल्ड स्टोर प्रबंधन के अनुसार स्टोर में अभी भी करीब 12,000 पैकेट ग्रामीण किसानों का आलू भंडारित है। उद्यान विभाग के मुताबिक जिले के विभिन्न कोल्ड स्टोरेज में लगभग 4 लाख पैकेट आलू रखा हुआ है, जबकि बाजार में गले आलू का भाव 350-400 रुपये और बिल्टी आलू का भाव 525-550 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। कम दामों के चलते किसान भाड़ा, मजदूरी, बारदाना और परिवहन का खर्च भी निकाल नहीं पा रहे थे।

ऐसे में किसानों की परेशानी को समझते हुए सीएस कोल्ड स्टोर के सीईओ व वर्तमान ब्लॉक प्रमुख देवा, धर्मेंद्र यादव ने भाड़ा आधा करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि हम किसान परिवार से आते हैं। किसानों की स्थिति देखते हुए हमने उनका भाड़ा कम करके मदद करने का निर्णय लिया है।” अब स्टोर में रखे आलू का भाड़ा मात्र 150 रुपये प्रति क्विंटल लिया जाएगा।
स्टोर प्रबंधन के इस कदम का किसानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। किसान राजकमल निगम, शान बहादुर, अयाज, सुनील राजपूत सहित कई किसानों ने इसे किसानों के लिए बड़ी राहत बताते हुए स्टोर प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
