Pilibhit: मुठभेड़ के बाद शातिर गोमांस तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
पीलीभीत, अमृत विचार। चेकिंग के दौरान पुलिस की गोमांस तस्कर से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में गोमांस तस्कर के पैर में गोली लगी। आरोपी के घायल होने पर सीएचसी भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर एएसपी और सीओ भी पहुंचे और जानकारी की। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि पूरनपुर सर्किल क्षेत्र में पूर्व में गोकशी की घटनाएं सामने आई थी। लापरवाही पर घुंघचिहाई थाना प्रभारी भी निलंबित किए जा चुके हैं। इसके बाद से ही निगरानी बढ़ा दी गई है। गोमांस तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक और तस्कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि शेरपुर से चौकी हरिपुर को जाने वाले रास्ते पर एक तस्कर बाइक से गोकशी करने के लिए जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कुंडा पुलिया के पास चेकिंग शुरू कर दी।
इस दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने बाइक दौड़ाना शुरू कर दी। कुंडा पुलिया से पहले बाइक को कच्चे रास्ते पर उतारकर भागने लगा। जब पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर मौके पर गिर गया। जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम पूरनपुर के मोहल्ला कुरैशियान शेरपुरकलां निवासी बिलाल कुरैशी पुत्र छोटे कुरैशी बताया।
घायल को पुलिस टीम ने सीएचसी पूरनपुर भेजा गया। इसकी सूचना मिलने पर एएसपी विक्रम दहिया, सीओ पूरनपुर डॉ.प्रतीक दहिया भी पहुंचे और जानकारी की। सीओ ने बताया कि मुठभेड़ में एक गोमांस तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी के पैर में गोली लगी है, उसे सीएचसी भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत सामान्य है। पकड़ा गया आरोपी बिलाल कुरैशी शातिर गोमांस तस्कर और हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पूरनपुर कोतवाली में गोकशी और गैंगस्टर एक्ट के करीब आठ मुकदमे दर्ज हैं।
एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान गोमांस तस्कर ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद गोमांस तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। मामले में कार्रवाई कराई जा रही है।
