सोना लुढ़का, चांदी चमकी: MCX पर मिलाजुला कारोबार, डॉलर कमजोर होने से कीमती धातुओं में आया उछाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। घरेलू वायदा बाजार में गुरुवार को सोना और चांदी ने एक-दूसरे के उलट रुख दिखाया। सोने के भाव में हल्की नरमी रही तो चांदी ने जोरदार छलांग लगाई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर एक्सपायरी वाला सोना वायदा 88 रुपये टूटकर 1,30,374 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दिन भर में इसमें करीब 13,122 लॉट का कारोबार हुआ। दूसरी तरफ मार्च-2026 डिलीवरी वाली चांदी 320 रुपये चढ़कर 1,82,672 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी में 13,820 लॉट का व्यापार दर्ज किया गया।

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका से आए कमजोर रोजगार आंकड़ों ने बाजार का मूड बदला। बुधवार को जारी ADP प्राइवेट पेरोल डेटा अनुमान से काफी कम रहा, जिससे अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे फिसल गया। डॉलर के कमजोर होने से आम तौर पर सोना-चांदी को बल मिलता है।

मेहता इक्विटीज के कमोडिटी हेड राहुल कलंत्री ने कहा, “सोने में दिन भर उतार-चढ़ाव रहा। सुबह के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी दिखी, लेकिन अंत में मुनाफावसूली हावी हो गई। चांदी में खरीदार ज्यादा आक्रामक रहे।”

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यही तस्वीर दिखी। कॉमेक्स पर फरवरी सोना वायदा 0.15% गिरकर 3,225.95 डॉलर प्रति औंस पर आया, जबकि मार्च चांदी 0.25% चढ़कर 58.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। एक दिन पहले ही चांदी ने 59.65 डॉलर का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर छुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने बताया, “अब सभी की नजरें शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी PCE इन्फ्लेशन डेटा पर टिकी हैं। अगर मुद्रास्फीति नरम रही तो फेड द्वारा दरें जल्दी घटाने की उम्मीद और मजबूत होगी, जिससे सोना-चांदी को आगे भी सपोर्ट मिल सकता है।”

कुल मिलाकर कमजोर डॉलर, भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते कीमती धातुओं में तेजी का रुझान बना हुआ है, लेकिन छोटे-मोटे करेक्शन भी आते रहेंगे। आने वाले कुछ सत्रों में अस्थिरता बनी रहने की पूरी संभावना है।

संबंधित समाचार