सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : तीन बाल अपचारी समेत 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार
सहारनपुर। सहारनपुर जिले के कई थानों की पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत आज तीन बाल अपचारी समेत 11 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। नकुड़ थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई नौ मोटर साइकिलों को बरामद किया। पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नकुड़ पुलिस ने शातिर बदमाश सद्दाम निवासी गांव घाटमपुर को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी आशीष तिवारी ने आज देर शाम बताया कि सहारनपुर जिले की सभी थाना पुलिसों को अपराधों की रोकथाम के लिए उनके थाना क्षेत्रों में सक्रिय बदमाशों, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के कड़े निर्देश दिए गए हैं। आज एक ही दिन में 11 अपराधियों का पकड़ा जाना इस अभियान की सार्थकता साबित करता है।
मंड़ी थाना पुलिस के इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी ने शब्बीर पुत्र सांधा निवासी रहिम नगर खाताखेड़ी को 13G-एक्ट में गिरफ्तार किया। थाना मिर्जापुर पुलिस ने निरीक्षक सुनील नागर की अगुवाई में नशा तस्कर बिलाल पुत्र मंजूर को 160 ग्राम चरस के साथ शेरपुर पेलो रोड़ से गिरफ्तार किया।
देवबंद कोतवाली पुलिस के निरीक्षक अमरपाल शर्मा ने सचिन पुत्र हरपाल निवासी गांव रामूपुर को धारा 392/411, 120 के तहत गिरफ्तार किया। देवबंद पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में गौरव पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी गांव बीबीपुर को धारा 233/13, 135 विद्युत अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।
थाना सरसावा पुलिस ने जितेंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव बुढेड़ा को गिरफ्तार किया। निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी धारा 322/354 के तहत की गई। थाना नानौता पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत शातिर अपराधी सुलेख चंद पुत्र अमर सिंह गांव पांडा खेड़ी को गिरफ्तार किया। कोतवाली देहात पुलिस ने निरीक्षक सूबे सिंह की अगुवाई वाली टीम ने शातिर पवन पुत्र हरिया निवासी गांव सरगथल को गिरफ्तार किया।
