Baahubali: The Epic : जापान पहुंचे अमरेंद्र बाहुबली, एक बड़े जश्न में बदल गई Screening..छाए प्रभास

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार प्रभास ने जापान में 'बाहुबली: द एपिक' की स्क्रीनिंग में लोगों का दिल जीत लिया। हाल ही में बाहुबली: द एपिक जिसमें बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कन्क्ल्यूज़न दोनों फिल्मों को जोड़कर एक फिल्म बनाया गया है, 12 दिसंबर 2025 को जापान में सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Untitled design (17)

फिल्म की रिलीज़ से पहले प्रभास जापान गए, जहाँ एक खास स्क्रीनिंग रखी गई थी। यह स्क्रीनिंग एक बड़े जश्न में बदल गई। पूरा हॉल उन फैंस से भरा था जो प्रभास को देखने और बाहुबली की कहानी को बड़े पर्दे पर महसूस करने के लिए बहुत उत्साहित थे।

Untitled design (18)

स्क्रीनिंग के बाद प्रभास ने सभी फैंस से बहुत प्यार से मुलाकात की और उनके लिए कुछ यादगार पल बना दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक नोट शेयर किया, जो निर्देशक एस.एस. राजामौली ने उन्हें जापान पहुंचने पर दिया था। इस नोट ने इस पल को और भी खास बना दिया। 

Untitled design (19)

स्क्रीनिंग से अपनी एक फोटो और वह नोट शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, "डारलिंग @एसएसराजामौली … आपको बहुत सारा प्यार। यहां जापान में आपकी कमी महसूस हो रही है… हम दोनों फिर साथ में आएंगे।" स्क्रीनिंग के दौरान प्रभास ने कहा, "पिछले 10 सालों में बहुत लोगों ने मुझे जापान के बारे में बताया था। 

Untitled design (20)

आज आप सबको सामने देखकर मेरा सपना पूरा हो गया। लक्ष्मी गारु की तरह, मैं भी हर साल जापान आकर आपसे मिलना चाहता हूँ।" आने वाली फिल्मों की बात करें, तो प्रभास के पास कई बड़ी फिल्में हैं, जिनको लेकर फैन्स बहुत उत्साहित हैं। उनकी लिस्ट में द राजा साहब, स्पिरिट, फौजी, सलार पार्ट-2 : शौर्यांग पर्व और कल्कि 2898 एडी पार्ट-2 जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।

ये भी पढ़े : 
केकवॉक जैसा लगता...इस एक्टर ने चंकी पांडे की तारीफों के बांधे पुल, बताया काम के प्रति समर्पित 

सोर्स : वार्ता

संबंधित समाचार