37th Federation Cup Handball Championship: यूपी महिला टीम की धमाकेदार शुरुआत, पश्चिम बंगाल को 32-21 से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बीबीडी यूनिवर्सिटी की चांसलर अलका दास ने किया उद्घाटन

लखनऊ, अमृत विचार : मेजबान उत्तर प्रदेश ने 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप के महिला वर्ग में शानदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण डी.डी. स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है।

MUSKAN DIXIT (5)

पहले मुकाबले में यूपी ने पश्चिम बंगाल को 32-21 से हराया। शुरुआती मिनटों में पीछे रहने के बावजूद यूपी ने मजबूत सर्विस और सटीक रणनीति से वापसी करते हुए मध्यांतर तक 16-12 की बढ़त बनाई। टीम की ओर से खुशबू ने सर्वाधिक 12 गोल दागे, जबकि राजपति ने 6, नैना और रेशमा ने 4-4, प्रीति ने 3 तथा सुमन ने 2 गोल किए। पश्चिम बंगाल से बी. राभा और अनीशा ने 6-6, जबकि श्वेता और मनीषा ने 3-3 गोल किए।

MUSKAN DIXIT (6)

चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीबीडी यूनिवर्सिटी की चांसलर तथा प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष अलका दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और यूपी बनाम पश्चिम बंगाल मैच का टॉस कराकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि फेडरेशन कप उत्कृष्ट प्रतिभाओं को उभारने वाला राष्ट्रीय मंच है और उत्तर प्रदेश की मेजबानी खिलाड़ियों को बड़ा अवसर प्रदान करती है। इस मौके पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, अमित पाण्डेय, सचिन चौधरी, प्रवीण सिंह, प्रांजल तिवारी, मो. तौहीद आदि उपस्थित रहे।

MUSKAN DIXIT (7)

पुरुष वर्ग में राजस्थान ने पंजाब को 35-25 से हराया। रोहिताष ने राजस्थान के लिए 12 गोल किए, जबकि पंजाब से जगनीत सिंह ने 10 गोल दागे। बीएसएफ और सीआईएसएफ के बीच कड़े मुकाबले में सीआईएसएफ ने 29-28 से जीत हासिल की। महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश ने बीएसएफ को 29-11 से मात दी। चैंपियनशिप के प्रायोजकों में बीबीडी ग्रुप, टाटा ग्रीन बैट्रीज, श्यामा हैंडबॉल अकादमी तथा सह-प्रायोजकों में राजेश मसाले, भारतीय युवा परिषद और स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज शामिल हैं।

संबंधित समाचार