मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सजने लगा शहर... सड़कों की मरम्मत, सफाई के साथ डिवाइडरों पर हो रहा पेंट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बरेली, अमृत विचार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसंबर को बरेली आ सकते हैं। इससे पहले नगर निगम ने शहर को चमकाने की कवायद शुरू कर दी है। उनके आगमन को लेकर विकास भवन रोड, चौकी चौराहा रोड आदि पर डिवाइडर के रंग रोगन के साथ कई जगह सड़कों की मरम्मत और साफ सफाई चल रही है।

11 दिसंबर को मुख्यमंत्री झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के बेटे के विवाह में शामिल होने के साथ बीडीए की रामवाटिका में भगवान श्रीराम की प्रतिमा और कुछ अन्य विकास कार्यों से जुड़ी परियोनाओं का लोकार्पण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के समारोह में आने की चर्चा है। इसको ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने भी पीलीभीत बाईपास रोड पर डिवाइडरों पर पेंट कराने के साथ सड़कों के गड्ढे भरने की तैयारी पूरी कर ली है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने शनिवार को त्रिशूल एयरबेस के आसपास सफाई आदि व्यवस्था का जायजा लिया।

संबंधित समाचार