सारण: धर्मनाथ मंदिर से 20 लाख रुपये से अधिक की चोरी, FIR दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

छपरा। बिहार में सारण जिला मुख्यालय के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित धर्मनाथ मंदिर में बुधवार की देर रात चोरी की घटना हुई है। इस मामले में मंदिर के मुख्य पुजारी अमित पर्वत ने आज भगवान बाजार थाना प्रभारी को दिये गये आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह जब वे मंदिर पहुंचे तो मंदिर के दानपात्र को टूटा हुआ देखा। साथ ही मंदिर का ताला भी टूटा हुआ पाया गया। मंदिर में स्थापित मां दुर्गा को पहनाये गये सोने- चांदी का आभूषण और चांदी का छत्र भी गम था। उन्होंने लगभग 20 लाख रुपये से अधिक राशि की चोरी होने की जानकारी अपने आवेदन में दी है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने के बाद अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिये छापामारी शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार