प्रतापगढ़ में अधिशासी अभियंता समेत तीन का जाति प्रमाण पत्र निरस्त, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने क्षेत्र के रठवत गांव निवासी तीन लोगों के जाति प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया है। देवजानी गांव के आशीष तिवारी ने रठवत गांव के अधिशासी अभियंता समेत तीन लोगों पर फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाते हुये जिलाधिकारी और पिछड़ा आयोग में शिकायत की थी। 

जांच के दौरान तीनों लोग साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके, जिस पर पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने रठ वत गांव निवासी सद्दाम अली, अहमद अली, इमरान का जाति प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया , तीनो लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे है। 

अहमद अली लोक निर्माण विभाग प्रयाग राज में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात है जबकि इराफान अली अनारक्षित सीट से रायगढ़ के प्रधान रह चुके है। डीपीआरओ ने परिवार रजिस्टर में गलत जाति अंकित करने पर पंचायत सचिव निशा देवी को कारण बताओ नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण तलब किया है। 

संबंधित समाचार