फिरोजाबाद की नई पहचान: ईको टूरिज्म के मानचित्र पर चमका रूरिया स्वरूपपुर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : ‘कांच नगरी’ के नाम से प्रसिद्ध फिरोजाबाद अब ईको पर्यटन के क्षेत्र में भी अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। उप्र. ईको टूरिज्म विकास बोर्ड द्वारा मदनपुर ब्लॉक स्थित रूरिया स्वरूपपुर गांव को आधुनिक पर्यटन सुविधाओं से विकसित कर एक नए ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया गया है। करीब 3.62 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इस परियोजना ने क्षेत्र को पर्यटन और पर्यावरण के अद्भुत संगम के रूप में उभारा है।

यह जानकारी देते हुए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि रूरिया स्वरूपपुर को सुनियोजित ढंग से पर्यटकों के अनुकूल बनाया गया है। यहां आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण अनुकूल बैंबू कॉटेज, आधुनिक शौचालय, आकर्षक लैंडस्केपिंग, ओपन एयर थिएटर, बच्चों के लिए प्ले जोन, गार्ड एवं सूचना केंद्र, गजीबो, साइनेज, मुख्य प्रवेश द्वार और तटबंध का निर्माण कराया गया है। इन सुविधाओं के कारण यह स्थल परिवार, युवाओं, प्रकृति प्रेमियों और शोधार्थियों के लिए एक सुरक्षित और आकर्षक गंतव्य बन गया है। उन्होंने बताया कि रूरिया स्वरूपपुर प्राकृतिक सौंदर्य के साथ धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है। यहां स्थित भगवान श्रीराम का मंदिर, स्वामी जी की गुफा और निकटवर्ती रुद्राणी देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र हैं।

संबंधित समाचार