FPI ने फिर बेची इक्विटीः बीते सप्ताह 23,000 करोड़ से ज्यादा की निकासी, बाजार पर दबाव बढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बीते सप्ताह भारतीय पूंजी बाजार से 23,377 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। सीडीएसएल के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने 14,185 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। इसके अलावा, डेट में भी वे शुद्ध रूप से बिकवाल रहे हैं। वहीं, म्यूचुअल फंड और हाइब्रिड इनस्ट्रूमेंट्स में उन्होंने लिवाली की। डेट से उन्होंने कुल 9,682 करोड़ रुपये निकाले। वहीं म्यूचुअल फंड में उन्होंने 77 करोड़ रुपये और 420 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। दो महीने के अंतराल के बाद एफपीआई दिसंबर में शुद्ध रूप से बिकवाल रहने की तरफ बढ़ रहे हैं। 

इसका मतलब है कि उन्होंने जितनी पूंजी लगाई है उससे ज्यादा निकाली है। इससे पहले नवंबर में उन्होंने 4,114 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 35,246 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। इस कैलेंडर वर्ष में एफपीआई ने कुल 68,628 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। इस दौरान इक्विटी से उन्होंने 1,51,677 करोड़ रुपये निकाले हैं। वहीं, डेट, म्यूचुअल फंड और हाइब्रिड इनस्ट्रूमेंट्स में उनका निवेश सकारात्मक रहा है। 

संबंधित समाचार