रामपुर: राजस्थान में हुई संयुक्त बैठक में देश भर से जुटे पदाधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

स्वार अमृत विचार। विद्या भारती सेवा क्षेत्र की शिक्षा एवं जनजाति शिक्षा की संयुक्त राष्ट्रीय बैठक राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित सेवा प्रकल्प कोठारा परियोजना के वाल्मीकि छात्रावास में तीन दिवसीय बैठक हुई। जिसमें स्वार से काफी लोग बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। पांच सत्रों में हुई संयुक्त बैठक में देश भर के विद्या भारती के11 क्षेत्रों से क्षेत्र संयोजक, सहसंयोजक सहित 33 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। 

बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया। उद्घाटन विद्या भारती के वरिष्ठ प्रचारक, राष्ट्रीय मंत्री एवं सेवा क्षेत्र की शिक्षा के राष्ट्रीय प्रभारी शिवप्रसाद और संघ के वरिष्ठ प्रचारक व जनजाति शिक्षा के राष्ट्रीय प्रभारी ब्रह्मा राव ने किया। असम, अरुणाचल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मेरठ, ब्रज, मध्य भारत, महाकौशल, मालवा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के पदाधिकारी शामिल रहे।

 बैठक में संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर संस्कार केंद्र, एकल विद्यालय और अन्य सेवा कार्यों के विस्तार को लेकर व्यापक कार्ययोजना बनाई। प्रतिभागियों ने कोठारा परियोजना द्वारा संचालित जनजाति क्षेत्रों के संस्कार केंद्रों और छात्रावास का अवलोकन किया।130 जनजाति समाज के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यहां छात्रों में संस्कार, अनुशासन और देश भक्ति का भाव जागृत किया जा रहा है। बैठक में जनजाति शिक्षा सह प्रभारी सुभाष देशपांडे, राष्ट्रीय संयोजक रामस्वरूप शर्मा सहित विभिन्न प्रांतों के प्रमुख पदाधिकारियों ने विचार रखे।

संबंधित समाचार