UP Legislature Winter Session 2025: अनुपूरक बजट से लेकर विपक्ष के सवालों तक, मंत्रियों को मिला ठोस होमवर्क
वंदे मातरम पर चर्चा सहित सदन की कार्यवाही को संतुलित ढंग से आगे बढ़ाने के निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में रविवार को लोक भवन में भाजपा विधानमंडल दल की अहम बैठक हुई। बैठक में भाजपा के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल रहे। आगामी विधानसभा सत्र की रणनीति को लेकर हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकार की प्राथमिकताओं, सदन में होने वाली चर्चाओं और विपक्ष के संभावित सवालों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सदन में वंदे मातरम पर होने वाली चर्चा, अनुपूरक बजट की प्रस्तुति और विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर संतुलित, तथ्यपरक और सटीक जवाब देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का रुख विकासोन्मुख है और हर प्रश्न का उत्तर तथ्यों, आंकड़ों और नीतिगत स्पष्टता के साथ दिया जाए। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों से जुड़े विषयों पर पूरी तैयारी रखें, ताकि सदन में सरकार का पक्ष मजबूती से रखा जा सके।
अनुपूरक बजट विकास की गति बढ़ाएगा: सुरेश खन्ना
बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि योगी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला अनुपूरक बजट सोमवार को पेश किया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि यह अनुपूरक बजट राज्य के विकास कार्यक्रमों को और तेज गति देगा। खन्ना ने कहा कि बजट के माध्यम से बुनियादी ढांचे, औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और जनकल्याणकारी योजनाओं को मजबूती मिलेगी।
