यूपी आयुष पीजी स्पॉट काउंसलिंग: 57 रिक्त सीटों पर नहीं हुआ कोई दाखिला, उम्मीदवारों ने नहीं दिखाई रुचि
लखनऊ, अमृत विचार : आयुष कॉलेजों में परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित यूपी आयुष पीजी स्पॉट वैकेंसी काउंसिलिंग में किसी भी अभ्यर्थी को सीट आवंटित नहीं की जा सकी। कुल 57 रिक्त सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न हुई, लेकिन दस्तावेज सत्यापन के बाद कोई भी अभ्यर्थी पात्र नहीं पाया गया।
निदेशक यूनानी एवं आयुष पीजी काउंसिलिंग के नोडल अधिकारी प्रो. जमाल अख्तर ने बताया कि एक दिन के लिए आयोजित की गई स्पॉट काउंसिलिंग के तहत 54 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई, बावजूद प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के निजी कॉलेज में मात्र एक सीट रिक्त थी, जिसके लिए 42 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। वहीं, होम्योपैथी कॉलेजों में 39 सीटें रिक्त थीं, जिनके लिए केवल एक अभ्यर्थी ने आवेदन किया। इसके अलावा चार निजी यूनानी कॉलेजों में 17 सीटें खाली थीं, जिनके लिए 11 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कर धरोहर राशि जमा की। हालांकि, दस्तावेज सत्यापन के बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया में कोई भी अभ्यर्थी अधिकृत नहीं पाया गया, जिसके चलते सभी सीटें रिक्त रह गईं। स्पॉट काउंसिलिंग में सीटें खाली रह जाने से आयुष पीजी पाठ्यक्रमों में इस सत्र में दाखिले को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।
