गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
लखनऊ, अमृत विचार : उद्यान एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश एवं देश की समृद्ध पुष्पकृषि विरासत को संरक्षित और संवर्धित करने में सीएसआईआर–राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि पुष्प प्रदर्शनियां न केवल सार्वजनिक स्थलों को सौंदर्य प्रदान करती हैं, बल्कि किसानों, उद्यमियों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि को आजीविका के एक सशक्त विकल्प के रूप में विकसित करने के नए अवसर भी खोलती हैं। उद्यान मंत्री, सीएसआईआर–एनबीआरआई, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक गुलदाउदी एवं कोलियस पुष्प प्रदर्शनी के रविवार को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
3.png)
वनस्पति उद्यान परिसर स्थित सेंट्रल लॉन में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि पुष्पकृषि के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने में अनुसंधान संस्थान योगदान दे सकते हैं।
3.png)
आमजन से आह्वान किया कि वे अपनी छतों पर सब्जी एवं पौधों की खेती अपनाएं, जिससे न केवल सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी, बल्कि पोषणयुक्त ताजी सब्जियां भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार रूफ-टॉप गार्डनिंग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
3.png)
समारोह की अध्यक्षता सीएसआईआर नई दिल्ली के संयुक्त सचिव (प्रशासन) महेन्द्र कुमार गुप्ता ने की। इस अवसर पर दोनों गणमान्य अतिथियों द्वारा विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर गुलदाउदी एवं कोलियस शो–2025 में विभिन्न श्रेणियों के कुल 157 सामान्य पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें 50 प्रथम, 55 द्वितीय तथा 52 तृतीय पुरस्कार शामिल रहे।
