फूलों की घाटी बना NBRI का आंगन...CSIR–राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान में पुष्प प्रदर्शनी, देखें Photos
गुलदाउदी और कोलियस प्रदर्शनी में जुटी लोगों की भीड़
लखनऊ, अमृत विचार: दो दिन रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू बिखरने के बाद सीएसआईआर–राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान में रविवार को पुष्प प्रदर्शनी का समापन हो गया। समापन समारोह में अंसल के सेलिब्रिटी गार्डन के सौभाग्य श्रीवास्तव को प्रदर्शनी के राजा और ला मार्टिनियर कॉलेज के अल्फ्रेड गोम्स को प्रदर्शनी की रानी के खिताब से नवाजा गया।
3.png)
प्रदर्शनी के राजकुमार का पुरस्कार निलमठा देवलोक कॉलोनी की मिशिका ने जीता। समग्र प्रदर्शन के आधार पर निदेशक सीएसआईआर–सीमैप लखनऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) दूसरे और छावनी परिषद का सेंट्रल कमांड मुख्यालय तीसरे स्थान पर रहा।
5.png)
गुलदाउदी व कोलियस पुष्प प्रदर्शनी का समापन समारोह में संयुक्त सचिव (प्रशासन), वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद महेन्द्र कुमार गुप्ता ने समारोह की अध्यक्षता में हुआ।
3.png)
इसमें बागवानी, विपणन, विदेश व्यापार एवं कृषि-निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।विभिन्न श्रेणियों में 157 सामान्य पुरस्कार दिए गए।
3.png)
इसमें 50 प्रथम पुरस्कार, 55 द्वितीय पुरस्कार तथा 52 तृतीय पुरस्कार दिए गए। फ्लावर ऑफ द ईयर के लिए जिप्सी क्वीन ट्रॉफी देवलोक कॉलोनी कीमेहक और वर्ग ए में निदेशक ट्रॉफी रायबरेली रोड स्थित मंजू नर्सरी और वर्ग बी में मदन मोहन मालवीय मार्ग की रंजिता अग्रवाल को दिया गया। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में आम नागरिकों, विद्यार्थियों, पादप-प्रेमियों तथा महिलाओं ने सहभागिता की। गुलदाउदी एवं कोलियस की विविध एवं आकर्षक किस्मों की मनोहारी छटा ने हर आयु वर्ग के दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया।
3.png)
इन्हें भी मिला पुरस्कार
मंजू नर्सरी, रायबरेली रोड, टाटा मोटर्स, लखनऊ, ला मार्टिनियर कॉलेज, लखनऊ, रंजिता अग्रवाल, सूबेदार मेजर सतेंद्र भदौरिया व लेफ्टिनेंट कर्नल विपुल शुक्ला को भी पुरस्कृत किया गया।
3.png)
ट्रॉफी एवं विशेष पुरस्कार
छोटे फूलों वाली गुलदाउदी के समूह के लिए ट्रॉफी एवं कोलियस समूह ट्रॉफी निदेशक, सीएसआईआर–सीमैप, लखनऊ को प्रदान की गईं, जबकि बड़े फूलों गुलदाउदी समूह की ट्रॉफी टाटा मोटर्स ने प्राप्त की।
