बिजनौर में पीछे से कार ने डंपर को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बिजनौर। बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र में एक डंपर ट्रक से पीछे से टकराई कार में सवार एक इस्लामिक विद्वान सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। नजीबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नीतेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार देर रात लगभग साढ़े 11 बजे हरिद्वार मार्ग पर थाना नांगल क्षेत्र में गांव जालपुर के पास एक कार आगे चल रहे डंपर में जा घुसी, जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के दरवाजे काटकर शवों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इस्लामिक विद्वान कारी इकबाल (75), अशफाक (65), एहतेशाम (25) और सलाउद्दीन (26) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार कारी किसी मदरसे के जलसे को संबोधित करके लौट रहे थे। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े : 
नारी सशक्तिकरण: पहाड़ की बेटी ने नृत्य से गढ़ी अपनी राह

संबंधित समाचार