50 हजार के इनामी से पुलिस की मुठभेड़, सिधौली पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सीतापुर। पिसावां लूट सहित सिधौली इलाके में हुई तीन वारदातों में वांछित पचास हजार के इनामी को सीतापुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से घायल को अस्पताल भिजवाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी पिछले कुछ समय से वांछित चल रहा था। पकड़े गए शातिर के कब्जे से बाइक, असलहा-कारतूसें और मोबाइल बरामद हुआ है।

MUSKAN DIXIT (4)
सिधौली कोतवाली क्षेत्र का सिद्धेश्वर निवासी छोटू उर्फ सुनील उर्फ संजय पिसावां इलाके में हुई लूट में वांछित था। सिधौली इलाके में हुई तीन वारदातों में भी छोटू का नाम शामिल था।

MUSKAN DIXIT (5)

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि एसओजी टीम के प्रभारी सतेंद्र विक्रम सिंह, उनकी टीम और सिधौली पुलिस ने मिलकर इसे सिधौली इलाके में बाड़ी के निकट कोनी घाट के नजदीक घेरा, पकड़े जाने के दौरान जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से छोटू उर्फ सुनील घायल हुआ है। इसका एक साथी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। छोटू के पुराने रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। अब तक 12 मुकदमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छोटू पर दर्ज हैं, जो लूट हत्या सहित अन्य धाराओं में हैं। आरोपी के कब्जे से बाइक, असलहा-कारतूसें और मोबाइल बरामद किया गया है।

संबंधित समाचार