Vijay Hazare Trophy 2025-26: रोहित-विराट की धमाकेदार वापसी, जानें लाइव स्ट्रीमिंग और शेड्यूल की पूरी डिटेल्स
Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारत के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू लिस्ट-A क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 24 दिसंबर से हो रहा है। इस सीजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि टीम इंडिया के सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में एक्शन लेते नजर आएंगे। रोहित मुंबई की टीम का हिस्सा बनेंगे, जबकि विराट दिल्ली के लिए मैदान पर उतरेंगे। इनके अलावा ऋषभ पंत, शुभमन गिल जैसे कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे। टूर्नामेंट में एलीट और प्लेट ग्रुप के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे, और ग्रैंड फिनाले 18 जनवरी 2026 को होगा।
सभी मैच सुबह 9 बजे से शुरू, टॉस 8:30 पर
टूर्नामेंट के सारे लीग मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होंगे, जबकि टॉस सुबह 8:30 बजे होगा। उद्घाटन दिन यानी 24 दिसंबर को दिल्ली की टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आंध्र प्रदेश से भिड़ेगी। उसी दिन मुंबई जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। कुल 119 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जो फैंस के लिए क्रिकेट का त्योहार लेकर आएंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी प्रसारण कहां देखें?
इस बार विजय हजारे ट्रॉफी के चुने हुए महत्वपूर्ण मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर उपलब्ध होगा। वहीं, ऑनलाइन देखने वालों के लिए इन सिलेक्टेड मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी। ध्यान दें कि सभी मैचों का कवरेज नहीं होगा, सिर्फ हाई-प्रोफाइल मुकाबले ही दिखाए जाएंगे। फैंस सब्सक्रिप्शन लेकर बिना रुकावट के एक्शन का मजा ले सकते हैं!
सैयद मुश्ताक अली के बाद अब वनडे का जलवा: ईशान किशन फिर कप्तानी में
हाल ही में खत्म हुए टी20 घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन की अगुवाई में झारखंड ने पहली बार खिताब जीता था। ईशान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 पारियों में 517 रन ठोके, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। फाइनल में हरियाणा के खिलाफ उनकी नाबाद 101 रनों की पारी यादगार रही। अब ईशान विजय हजारे ट्रॉफी में भी झारखंड की कप्तानी संभालेंगे और फैंस को उम्मीद है कि वे यहां भी कमाल दिखाएंगे।
यह टूर्नामेंट न सिर्फ घरेलू प्रतिभाओं को चमकने का मौका देगा, बल्कि बड़े सितारों की वापसी से क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह दोगुना हो गया है। तैयार हो जाइए रोहित और विराट के धमाकेदार प्रदर्शन के लिए।
