मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई गति देते हुए 15,189.7 करोड़ रुपये की लागत वाले निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके तहत मेगा और सुपर मेगा श्रेणी की 12 औद्योगिक इकाइयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट (एलओसी) जारी किए जाएंगे। यह इकाइयां मिर्जापुर, हरदोई, बुलंदशहर, रायबरेली, गौतमबुद्धनगर, सोनभद्र, मेरठ, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में स्थापित होंगी, जिससे हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि मंजूर किए गए प्रमुख प्रस्तावों में मिर्जापुर में अर्थस्टार वेंचर्स का आयरन एवं स्टील प्लांट, बुलंदशहर में अपोलो कोटेड प्रोडक्ट्स की कोल्ड रोलिंग मिल, हरदोई में हल्दीराम स्नैक्स का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, रायबरेली में भवानी पेपर मिल, सोनभद्र में एसीसी लिमिटेड की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और मेरठ में एनएसएल रिन्यूएबल पावर का सोलर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग पार्क शामिल हैं। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में इलेक्ट्रॉनिक्स व सेमीकंडक्टर, मुजफ्फरनगर में स्टील और अलीगढ़ में सीमेंट उद्योग की स्थापना को भी हरी झंडी दी गई है।

 

संबंधित समाचार