हिमालय के रहस्यों पर शोध करेगा Lucknow University, देशभर से 12,600 प्रस्तावों में चयनित हुआ विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय को मिला 90 लाख का एएनआरएफ अनुदान
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के शोधार्थी हिमालयी रहस्यों पर शोध करेंगे, जिसके लिए विश्वविद्यालय को 90 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन की एडवांस्ड रिसर्च ग्रांट योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय को राष्ट्र स्तरीय शोध परियोजना मिली है। यह परियोजना डॉ. शशि रंजन राय, सहायक प्राध्यापक, भूविज्ञान विभाग के नेतृत्व में संचालित की जाएगी। इसके अंतर्गत उत्तर-पश्चिम हिमालय के जियानबुल डोम के टेक्टोनोमेटामॉर्फिक व टेक्टोनोथर्मल विकास का अध्ययन किया जाएगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय को देशभर से प्राप्त 12,600 प्रस्तावों में से चयनित किया गया है। इस शोध के तहत उत्तर-पश्चिम हिमालय के जियानबुल डोम का टेक्टोनोथर्मल विकास, विवर्तनिकी, द्रव समावेशन, भू-रसायन तथा दाब–ताप–काल पथ का अध्ययन किया जाएगा। इसके लिए संरचनात्मक भूविज्ञान, खनिज रसायन, द्रव समावेशन अध्ययन, भू-रसायन एवं कायांतरित शैलविज्ञान को समेकित रूप से अपनाया जाएगा। अध्ययन का एक प्रमुख परिणाम एक सुदृढ़ दाब–ताप–काल पथ का निर्धारण होगा, जो हिमालयी भू-पर्पटी के तापीय एवं विवर्तनिक इतिहास को समझने में महत्वपूर्ण आधार प्रदान करेगा।
