'राष्ट्र प्रेरणा स्थल बना अभेद दुर्ग, पुलिस तैनात' कल होने वाले PM कार्यक्रम को लेकर राजधानी में हाई अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हरदोई रोड स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल को गुरुवार 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या, ब्रजेश पाठक के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री और बड़ी संख्या में वीवीआईपी व वीआईपी समेत डेढ़ लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस ने प्रेरणा स्थल को अभेद्य दुर्ग में तब्दील कर दिया है। 124 पुलिस अधिकारियों की निगरानी में 9829 पुलिस कर्मी, पीएसी, आरएएफ, एटीएस व एनएसजी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए गए हैं।

Untitled design (52)

पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देशन और संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार के नेतृत्व में 21 दिसंबर से कमिश्नरेट में विशेष सुरक्षा अभियान ऑपरेशन पहचान चलाया जा रहा है। सभी इलाकों में किरायेदारों और व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। बीट प्रभारी मकान मालिकों को जागरूक कर किरायेदारों का विवरण जुटा रहे हैं। इसके अलावा होटल, लॉज, धर्मशाला, रेस्टोरेंट, ढाबे, क्लबों के साथ रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। होटल, लॉज, धर्मशाला में ठहरे लोगों की आईडी लेकर रजिस्टर का मिलान कर ठहरने का कारण पूछा जा रहा है। संदिग्ध वाहनों और वस्तुओं की भी चेकिंग की जा रही है। लखनऊ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें और ट्रैफिक डायवर्जन व पुलिस निर्देशों का पालन करें, ताकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।

एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक विशेष निगरानी

अमौसी एयरपोर्ट से राष्ट्र प्रेरणा स्थल तक जाने वाले दोनों वैकल्पिक मार्गों के दोनों ओर तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित झुग्गी-झोपड़ियों और वहां रहने वाले लोगों का गहन सत्यापन किया जा रहा है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके। पूरे सुरक्षा अभियान की समीक्षा प्रतिदिन सुबह 6 बजे कंट्रोल रूम से की जा रही है। सभी डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

Untitled design (53)

ब्रीफिंग, मॉक ड्रिल और तकनीकी निगरानी

सभी पुलिस, प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त ब्रीफिंग कर ड्यूटी प्वाइंट, रूट प्लान और वीवीआईपी प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई है। रूट रिहर्सल, मेडिकल रिस्पांस और भीड़ प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल भी कराई गई है। पूरे क्षेत्र की 24×7 सीसीटीवी निगरानी एक विशेष कंट्रोल रूम से होगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की सतत निगरानी रहेगी। कार्यक्रम के दिन विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा, जिसकी एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है।

Untitled design (54)

बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा

कार्यक्रम स्थल और मार्गों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है। सशस्त्र क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी), रिजर्व पुलिस बल, पीएसी और आरएएफ की तैनाती की गई है। इसके अलावा एनएसी की दो टीमें (स्नाइपर व एंटी-ड्रोन), एटीएस की एक टीम, एंटी-ड्रोन, एंटी माइंस और एंटी-सबोटाज टीमें भी तैनात रहेंगी।

भारी पुलिस बल तैनात, सुरक्षा व्यवस्था

सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एलआईयू, पीएसी और आरएएफ के हजारों जवान लगाए गए हैं। डीसीपी से लेकर कांस्टेबल स्तर तक बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इसके लिए सिविल फोर्स 10 डीसीपी, 19 एडीसीपी, 46 एसीपी, 118 इंस्पेक्टर, 905 एसआई, 209 महिला एसआई, 2748 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल 922, 18 कंपनी पीएसी, आरएएफ 4 कंपनी लगाई गई है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में 18 डीसीपी, 26 एडीसीपी, 80 एसीपी, 189 इंस्पेक्टर, 1367 एसआई, महिला एसआई 214, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 4312, महिला कांस्टेबल 997, डीएफएमडी 120, बीडीडीएस 8, 18 कंपनी पीएसी, आरएएफ 4 कंपनी मुस्तैद रहेंगी।

स्नाइपर और एंटी ड्रोन भी

इसके अलावा एनएसी की दो टीमें(स्नाइपर, एंटी ड्रोन), एटीएस की एक टीम, एंटी ड्रोन की एक टीम तैनात की गई। तकनीकी जांच के लिए एंटी माइन्स एक टीम, एंटी-सबोटाज की एक टीम तैनात किया गया है।

यातायात व्यवस्था

तीन डीसीपी, 7 एडीसीपी, 18 एसीपी, 52 इंस्पेक्टर, 374 एसआई, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 1405, एलआईयू के 5 डीसीपी, 16 एसीपी, 19 इंस्पेक्टर, 88 एसआई, 5 महिला एसआई, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 159, महिला कांस्टेबल 75, डीएफएमडी 120, बीडीडीएस 8 तैनाती की गई है।

ये भी पढ़े : 
एयरपोर्ट से प्रेरणा स्थल तक डॉक्टरों की टीमें तैनात, KGMU-PGI बने सेफ हाउस, 24 एंबुलेंस-लाइव ब्लड डोनर की व्यवस्था

संबंधित समाचार