Bareilly: तौकीर के करीबी वाजिद बेग के बरातघर पर दूसरे दिन भी गरजा बुलडोजर
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बुधवार को दूसरे दिन भी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के करीबी सपा के पूर्व पार्षद वाजिद बेग के फरीदापुर चौधरी स्थित बेग बरातघर के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
आई लव मुहम्मद के पोस्टर विवाद को लेकर शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद से ही आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। फरीदापुर चौधरी में पूर्व सपा पार्षद वाजिद बेग का बिना नक्शा पास कराए बने बेग बरातघर को बीडीए ने दो माह पूर्व अक्तूबर में नोटिस जारी किया था। इस दौरान कोई भी प्रभावी कार्रवाई न किए जाने पर बीडीए की टीम मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे तीन जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन लेकर बेग बरातघर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पहुंची थी।
बीडीए अफसरों के अनुसार, बेग बरातघर का करीब 1200 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्माण कराया गया है। इसकी लागत करीब तीन करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। बीडीए की टीम ने शाम करीब 6 बजे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखी। बरातघर के शेष हिस्से को तोड़ने के लिए बुधवार सुबह तीन बुलडोजर के साथ बीडीए की टीम पहुंची। संयुक्त सचिव, बीडीए दीपक कुमार ने बताया कि नक्शा पास न होने पर बेग बरातघर को 5 अक्टूबर को सील किया गया था। बरातघर के अन्य मानक भी पूरे नहीं हैं। इसके चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
