काशी में सुरक्षा टाइट: व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगेंगे हाई क्वालिटी CCTV और कर्मचारी वेरिफिकेशन होगा अनिवार्य, पुलिस आयुक्त ने जारी किए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाराणसी। धार्मिक नगरी काशी को प्राचीनता के साथ-साथ आधुनिकता प्रदान करने की दिशा में प्रयास जारी हैं। सरकार द्वारा कई विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। ऐसे में सुरक्षा सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को काशी के सैकड़ों व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य बनाने के निर्देश दिए गए।

सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित करने तथा उन्हें सक्रिय रखने के निर्देश जारी किए गए। कैमरों का कवरेज सड़क, प्रतिष्ठान के प्रवेश द्वार तथा आसपास के क्षेत्र को शामिल करे, इस पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही, शहर में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी के गठन का निर्देश दिया गया। इसमें कुल 11 व्यापारी सदस्यों को शामिल किया जाएगा। यह कमेटी यातायात व्यवस्था से जुड़े व्यावहारिक सुझाव प्रदान करेगी। इसके अलावा, जिन थाना क्षेत्रों में यातायात जाम की स्थिति अधिक रहती है, वहां 5-5 व्यापारियों की स्थानीय कमेटी गठित की जाएगी। ये कमेटियां जाम के कारणों की पहचान कर निवारण के लिए ठोस सुझाव देंगी।

व्यापारियों को डिजिटल लेन-देन केवल सुरक्षित एवं प्रमाणित प्लेटफॉर्म के माध्यम से करने की सलाह दी गई। किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने तथा साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या निकटतम थाने में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। व्यापारियों को स्वयं, अपने कर्मचारियों तथा ग्राहकों को सड़क पर अवैध पार्किंग न करने और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया, ताकि यातायात सुचारु रहे।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों की नियुक्ति से पूर्व उनकी पृष्ठभूमि जांच, पहचान पत्र एवं स्थानीय पते का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने की सलाह दी गई, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि की संभावना को रोका जा सके। राइट अट्रैक्टिव हैडिंग

संबंधित समाचार