कानपुर नगर निगम सदन की बैठक में हंगामा, मेयर के सामने ही झगड़ने लगे पार्षद

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर। नगर निगम सदन की बैठक शुक्रवार को हंगामा के बीच खत्म हो गई। सदन में बोलने को लेकर भाजपा पार्षद आमने-सामने आ गए और जमकर हंगामा हुआ। ग्वालटोली से पार्षद अंकित मौर्य और अशोक नगर के पार्षद पवन गुप्ता ने सदन में बोलने ना देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान पवन गुप्ता पोस्टर्स भी दिखाते रहे। 

Untitled design (30)

हंगामा कर रहे हैं पार्षदों को पार्षदों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन जब किसी ने नहीं सुना तो महापौर ने आनंद-खनन में राष्ट्रगान के साथ ही सदन की समाप्ति की घोषणा कर दी, राष्ट्रगान के दौरान भी पार्षद हंगामा करते दिखाई दिए जिससे सदन की गर्म भी तर तर हो गई। पार्षद अंकित मौर्य, पवन गुप्ता, विकास जायसवाल, लक्ष्मी कोरी, आलोक पांडे ने आरोप लगाया कि सदन में भाजपा पार्षदों के साथ भेद-भाव किया जाता है। 

Untitled design (31)

अंकित मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा की पिछले 3 वर्ष से 15वें वित्त का कार्य नहीं दिया गया, पार्षद निधि के कार्यों की फ़ाइल नगर निगम से चोरी होती हैं। भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने अपने ही पार्षदों के खिलाफ अभद्रता की शिकायत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से की हैं, वहीं महापौर ने कहा की हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे।

ये भी पढ़े : 
Unnao rape case: दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सेंगर की सजा निलंबन के विरोध में लगाए नारे 

संबंधित समाचार