रामपुर: नाना के घर आए छह साल के बच्चे के पेट में घुसी कैंची, मौत
परिवार में मचा कोहराम, मसवासी का मामला
मसवासी, रामपुर। शुक्रवार को मसवासी के मोहल्ला रजा पार्क में छह साल के बच्चे के गिरने पर उसके पेट में कैंची घुस गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे बाजपुर के अस्पताल ले गए। जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
नगर के मोहल्ला रजापार्क निवासी अशरफ की पुत्री फरीदा अपने छह वर्षीय पुत्र अरहम के साथ भोजपुर पीपलसाना से अपने पिता के घर मसवासी कुंडों का त्यौहार मनाने आई थी। शुक्रवार सुबह अरहम 6, वर्षीय बच्चों के साथ जाकर परचून की दुकान से खाने कुरकुरे लेकर आया था कि घर में रखी कैंची उठाकर कुरकुरे का पैकेट काटने के लिए लेकर जा रहा था कि अचानक वह कैंची पर गिर गया। जिससे कैंची बच्चे के पेट में घुस गई। घायल हुए बच्चे के पेट में कैंची घुसी देख परिवार में चीख पुकार मच गई। तुरंत परिजनों ने बच्चे को बाजपुर एक अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार कोहराम मचा हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों को दफन करने के लिए उसकी मां और नाना भोजपुर पीपलसाना ले गए हैं परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
