बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
लखनऊ। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदू समुदाय, पर कथित अत्याचार के विरोध में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री यूनुस खान और कट्टरपंथी तत्वों का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान नारेबाजी करते हुए उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हिंसा और भेदभाव की खबरें सामने आ रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप करने और बांग्लादेश सरकार पर उचित कार्रवाई का दबाव बनाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा सभी देशों की जिम्मेदारी है और भारत को पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यकर्ता इशरार बेग ने कहा कि यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ है। वहाँ के प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला फूंका जा रहा है। वहाँ की सरकार को जल्द ही आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कदम उठाए।
