श्रावस्ती : बुजुर्ग साइकिल सवार पर तेंदुए का हमला, चीख सुनकर जंगल की ओर भागा जानवर   

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश मं श्रावस्ती जिले के कतर्नियाघाट इलाके में धनियाबेली ग्राम के पास एक बुजुर्ग साइकिल सवार पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान बुजुर्ग की चीख सुनकर आस-पास के ग्रामीण दौड़ पड़े, जिससे तेंदुआ बुजुर्ग को छोड़कर घने जंगल में भाग गया। 

घटना दुपहर के समय हुई जब 65 वर्षीय रमाकांत अपने गांव धनियाबेली से साइकिल पर मोहकम पुरवा जा रहे थे। ग्राम से लगभग सौ मीटर की दूरी पर तेंदुए ने उन पर हमला किया। बुजुर्ग के चीखने पर ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और तेंदुआ उनकी ओर से भाग गया। हमले में रमाकांत के हाथ पर चोट लग गई। 

ग्रामीण तुरंत उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को सुधारते हुए उन्हें घर भेज दिया। ग्रामीणों ने घटना के बाद तेंदुए की मौजूदगी को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की अपील की। कांटेदार झाडियों और घने जंगलों के बीच ऐसे वन्य जीवों का उत्पात बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगोँ में भय का माहौल है। 

ये भी पढ़े : 
यूपी में महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर, योगी सरकार में कल्याणकारी योजनाओं से क्रांतिकारी बदलाव 

 

 

संबंधित समाचार