सुल्तानपुर स्टेशन पर मिला यात्री का शव, जांच में जुटी पुलिस
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर शनिवार को भीषण ठंड के बीच एक यात्री मृत अवस्था में मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान मृतक रमेश चंद्र मिश्रा (55) पयागीपुर, थाना कोतवाली नगर, सुलतानपुर के निवासी के रूप में हुई है। सूचना पर उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता मिश्रा भी मौके पर पहुंची।
उसने बताया कि मृतक गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और डायलिसिस के लिए लखनऊ जाने के लिये ट्रेन पकड़ने आया था। रेलवे के डॉक्टरों ने प्लेटफॉर्म पर अचेत अवस्था में मिले रमेश चंद्र मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल की टीम अधेड़ युवक को आगे की कार्रवाई के लिए ले गई। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
