Moradabad: चार साहिबजादों की शहादत को किया नमन, निकाला भव्य बाल खालसा मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों की अमर शहादत को नमन करते हुए शनिवार को चंद्रनगर स्थित गुरुद्वारा सिख संगत की ओर से बाल खालसा मार्च साहिबजादों के अद्भुत शौर्य, त्याग और धर्म के लिए दिए गए बलिदान की स्मृति में निकाला गया। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने सहभागिता की।

मार्च की अगुवाई कर रहे खालसा स्वरूप धारण किए हुए छोटे-छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। बैंड-बाजे की मधुर धुनों के बीच जब नन्हें बालक आगे बढ़े तो वातावरण श्रद्धा और गौरव से भर उठा। उनके साथ चल रही गतका पार्टी ने अपने हैरतअंगेज करतबों से संगत और मार्ग में खड़े लोगों को अचंभित कर दिया। वहीं, महिला सत्संग की ओर से पूरे मार्च के दौरान निरंतर शबद कीर्तन किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र गुरुवाणी की गूंज से पवित्र हो उठा। 

बाल खालसा मार्च की शुरुआत रेलवे हरथला कॉलोनी स्थित एक गेस्ट हाउस से हुई, जहां बड़ी संख्या में संगत एकत्रित हुई। शबद कीर्तन और जयकारों के साथ यह मार्च लोको शेड से आगे बढ़ा। मार्च ने लोकोशेड और चंद्रनगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर भ्रमण किया। जैसे-जैसे मार्च आगे बढ़ता गया, स्थानीय लोग भी श्रद्धा और समर्थन के साथ इसमें शामिल होते चले गए। मार्च के गुरुद्वारा सिख संगत चंद्र नगर पहुंचने पर शबद कीर्तन का आयोजन किया। आयोजन में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। 

अंत में गुरु का अटूट लंगर चला। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार देवेंद्र सिंह चावला ने सभी संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बाल खालसा मार्च पूरी संगत के सहयोग और समर्पण से ही सफल हो सका है। नगर विधायक रितेश गुप्ता भी पहुंचे और संगत का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार गुरविंदर सिंह भाटिया, मीत प्रधान सरदार जगमीत सिंह, सचिव सरदार गुरचरण सिंह चावला, बीबी परमजीत कौर, सरदार गुरविंदर सिंह दुआ, इकबाल सिंह, सुखविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, जोगिंदर कौर, जगप्रीत कौर आदि रहे।

संबंधित समाचार