पर्यटकों की भीड़ से सरोवर नगरी फिर से गुलजार, नैनीताल के पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में सप्ताहांत पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़ से सरोवर नगरी फिर से गुलजार नजर आ रही है। सप्ताहांत के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर और आसपास के अन्य पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। 

लंबे समय बाद बढ़ी इस पर्यटक आमद से नैनीताल का पर्यटन कारोबार भी रफ्तार पकड़ता दिख रहा है, जिससे होटल व्यवसायियों, टैक्सी चालकों और स्थानीय कारोबारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन का आनंद लिया और झील किनारे की खूबसूरत वादियों में सैर की। 

इसके अलावा पर्यटक स्नो व्यू प्वाइंट, हिमालय दर्शन, लवर्स पॉइंट, टिफिन टॉप समेत अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर भी पहुंचे। पर्यटकों की बढ़ती भीड़ से बीते कुछ समय से अपेक्षाकृत शांत पड़े पर्यटन स्थल एक बार फिर गुलजार हो गए हैं। पर्यटकों का कहना है कि मैदानी और तराई क्षेत्रों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों घना कोहरा, बढ़ती ठंड और प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है।

ऐसे में साफ हवा और सुकून भरे मौसम की तलाश में लोग परिवार के साथ नैनीताल और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों की ओर आ रहे हैं। मैदानी इलाकों में प्रदूषण और कोहरे की वजह से काफी परेशानी हो रही है, इसलिए हमने नैनीताल आकर अच्छा महसूस किया।" 

यहां का मौसम बहुत सुहावना है, नैनी झील में बोटिंग का मजा लिया और घूमने के लिए भी काफी अच्छी जगहें हैं। पर्यटकों ने कहां यहां शांत माहौल और साफ हवा की वजह से नैनीताल आना हमारे लिए एक बेहतर विकल्प रहा। वहीं नाव चालक संघ के सचिव नरेंद्र सिंह का कहना है कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या से नाव व्यवसाय में भी तेजी आई है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। 

ये भी पढ़े : 
चमोली : केदारनाथ के जंगलों में मिला मृत भालू, पोस्टमार्टम में भालू की टूटी मिलीं सीने की पसलियां 

संबंधित समाचार