Bareilly: शादी से किया इन्कार, प्रेमी की दुकान के आगे लड़की ने निगल लिया जहर
बरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में कुतुबखाना में प्रेमनगर निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी की दुकान पर जाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवती की हालत नाजुक है और जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। परिजन युवती की स्थिति सही होने पर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
युवती का प्रेम संबंध इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बिहार कला निवासी युवक से था। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा तो परिवार भी रिश्ते के लिए राजी हो गए। शादी की तारीखों के सपने देखे जा रहे थे, लेकिन तभी दहेज का जहर रिश्ते में घुल गया।
आरोप है कि युवक ने शादी के बदले दहेज की मांग शुरू कर दी और मांग पूरी न होने पर शादी से साफ इन्कार कर दिया। आहत युवती सीधे कुतुबखाना स्थित युवक के जनरल स्टोर पर पहुंची और वहीं जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन बदहवास हालत में पहुंचे और युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया।
