25 साल बाद साथ आए देश-विदेश के पूर्व छात्र, केजीएमयू एमबीबीएस बैच-2000 ने मनाई रजत जयंती
लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के एमबीबीएस बैच-2000 के विश्वविद्यालय में प्रवेश के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को ब्राउन हॉल में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद मुख्य अतिथि रहीं। जबकि डॉ. यूएस. पांडे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केजीएमयू के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त संकाय सदस्यों की उपस्थिति रही। इनमें डॉ. केके सिंह, डॉ. एएम कर, डॉ. अशोक चंद्र, डॉ. जीके सिंह, डॉ. पीके शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक शामिल थे।
रजत जयंती समारोह में उत्तर प्रदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों से 150 से अधिक पूर्व छात्र शामिल हुए, जबकि विदेशों में रह रहे एक दर्जन से अधिक बैचमेट्स ने कार्यक्रम में सहभागिता की। एक दूसरे के गले लगे। इस दौरान छात्रों ने अपने छात्र जीवन की यादों को साझा किया और पुराने हॉस्टल व कक्षाओं का भ्रमण कर स्मृतियों को ताजा किया। समारोह के अंतर्गत केजीएमयू परिसर एवं होटल क्लार्क्स अवध में तीन दिवसीय सांस्कृतिक, खेल एवं मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और आपसी संवाद के माध्यम से पूर्व छात्रों ने अपने जुड़ाव और संस्थान के प्रति आभार को अभिव्यक्त किया।
