2026 में बॉलीवुड पर छा जाएंगे ये 8 नए चेहरे: स्टार किड्स की बाढ़, साउथ स्टार्स की धमाकेदार एंट्री!

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बॉलीवुड में 2025 ने कई नए टैलेंट को मौका दिया, लेकिन 2026 तो और भी धमाकेदार होने वाला है। स्टार किड्स से लेकर साउथ की सेंसेशनल एक्ट्रेसेस और कुछ फ्रेश आउटसाइडर्स तक, कई नए चेहरे बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं। शाहरुख की बेटी से अमिताभ के पोते तक, ये डेब्यू फैंस का इंतजार बढ़ा रहे हैं। आइए जानते हैं उन चुनिंदा नामों को जो 2026 को बॉलीवुड का सबसे एक्साइटिंग साल बना सकते हैं।

स्टार किड्स की धमाकेदार वापसी

अगस्त्य नंदा

अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा 'द आर्चीज' के बाद अब थिएटर में श्रीराम राघवन की वॉर ड्रामा 'इक्कीस' से असली डेब्यू करेंगे। वे परमवीर चक्र विजेता मेजर अरुण खेत्रपाल का रोल निभाएंगे। फिल्म में सिमर भाटिया भी डेब्यू कर रही हैं और धमेंद्र की आखिरी फिल्म है। रिलीज: 1 जनवरी 2026।

सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी सुहाना 'द आर्चीज' के बाद अब बड़े पर्दे पर पापा के साथ 'किंग' में नजर आएंगी। सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टेड इस एक्शन थ्रिलर में सुहाना की थिएट्रिकल डेब्यू होगी। रिलीज 2026 में होने की उम्मीद।

सिमर भाटिया

अक्षय कुमार की भतीजी सिमर 'इक्कीस' से बॉलीवुड में एंट्री लेंगी। अगस्त्य नंदा के अपोजिट यह वॉर ड्रामा उनका डेब्यू होगा।

यशवर्धन आहूजा

गोविंदा के बेटे यशवर्धन एक अनटाइटल्ड रोमांटिक स्टोरी से डेब्यू करेंगे, जिसे तेलुगु डायरेक्टर साई राजेश बना रहे हैं।

MUSKAN DIXIT (33)

फ्रेश टैलेंट की एंट्री

मेधा राणा

ओटीटी पर 'लंदन फाइल्स' से सराहना बटोर चुकीं मेधा अब 'बॉर्डर 2' से बड़े पर्दे पर कदम रखेंगी। वरुण धवन के अपोजिट यह वॉर ड्रामा उनकी थिएट्रिकल डेब्यू होगी। रिलीज: जनवरी 2026।

साउथ से बॉलीवुड की ओर

श्रीलीला

तेलुगु ब्लॉकबस्टर की सेंसेशन श्रीलीला अनुराग बसु की रोमांटिक म्यूजिकल से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। कार्तिक आर्यन के साथ उनकी केमिस्ट्री पहले ही चर्चा में है। 'पुष्पा 2' के हिट डांस के बाद फैंस बेताब हैं!

MUSKAN DIXIT (34)

साई पल्लवी

साउथ की नेचुरल ब्यूटी साई पल्लवी नितेश तिवारी की 'रामायण' से हिंदी सिनेमा में एंट्री लेंगी। रणबीर कपूर के अपोजिट सीता का रोल निभाते हुए वे दिवाली 2026 पर स्क्रीन पर छा जाएंगी।

2026 बॉलीवुड के लिए नेपोटिज्म और टैलेंट का परफेक्ट मिक्स लेकर आ रहा है। स्टार किड्स की चकाचौंध हो या साउथ स्टार्स की ताजगी, ये नए चेहरे इंडस्ट्री को नई ऊर्जा देंगे। कौन सा डेब्यू आपको सबसे ज्यादा एक्साइट कर रहा है?

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

हिरासत में लिया गया हुमायूं कबीर का बेटा गुलाम नबी : पुलिसकर्मी पर हमले का आरोप, जेयूपी प्रमुख ने एसपी को दी चेतवानी
Women T20 Cricket: ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटर का कमाल... लौरा हैरिस की विस्फोटक पारी से ओटागो की धमाकेदार जीत, बनाए जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी
उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की उम्रकैद पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, CBI की याचिका पर टिकी निगाहें
नव वर्ष से पहले UP के प्रमुख मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हाई अलर्ट पर पुलिस और मंदिर प्रशासन
शरीफ उस्मान हादी की हत्या के 2 आरोपी भारत भागे, बांग्लादेश पुलिस का दावा, जानें क्या है सच्चाई