Bareilly: लाइन में लगने का झंझट खत्म, अब ओआरएस पर बैठे बनाएं ऑनलाइन पर्चा
बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है। अब मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। वह घर बैठे ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की वेबसाइट ओआरएस (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम) से पर्चा बनाकर ओपीडी में पर्चे का प्रिंट आउट दिखाने पर डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे।
जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 800 से 900 मरीज मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। सभी को पर्चा बनवाने के लिए घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता है। कई बार तो भीड़ अधिक होने पर कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है। सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्ग मरीजों को झेलनी पड़ रही है। लेकिन अब ऑनलाइन पर्चे की नवीन व्यवस्था से बुजुर्ग मरीजों के साथ ही अन्य को भी कम समय में त्वरित इलाज मिल सकेगा।
जिला अस्पताल की प्रबंधक पूजा चौहान ने बताया कि इस सुविधा के लिए मरीज को ors.gov.in वेबसाइट पर जाकर ई-ओपीडी कार्ड के विकल्प का चयन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर, आधार नंबर या आभा आईडी में से किसी एक का होना आवश्यक है। इन तीनों में से किसी एक विकल्प के माध्यम से पर्चा जनरेट किया जा सकता है। वहीं एक मोबाइल नंबर से परिवार के 6 लोगों के पर्चे बनाए जा सकते हैं। इसमें लैब रिपोर्ट भी चेक कर सकते हैं।
जिला अस्पताल प्रभारी एडीएसआईसी डॉ. एएम अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में ऑनलाइन पर्चा यानी आभा आईडी बनाने की व्यवस्था पूर्व से ही चल रही है। हाल ही में शासन ने अब इस व्यवस्था में कुछ नवीनीकरण किया है। जिससे मरीज घर बैठे ही पर्चा बना सकते हैं।
