PCM टीम पहुंची सेमीफाइनल में..., दो- दो टीमों को किया धराशायी
लखनऊ/निगोहां, अमृत विचार : कस्बे के एसएनटी मैदान में चल रहे डॉ. पीसी मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार दो मैच खेले गए, जिसमें एक लीग मैच व एक क्वार्टर फाइनल खेला गया। दोनों मैच पीसीएम कोचिंग ने जीते, इस टीम में नेपाल से आये बंटी बड़वाल की गेंदबाजी और मध्यप्रदेश के शिवा की बैटिंग रोमांचक रही।
रविवार को छठवां लीग मैच पीसीएम कोचिंग भगवानपुर टीम और उन्नाव की मौरावां इलेवन टीम के बीच हुआ। वहीं इस टूर्नामेंट में पीसीएम कोचिंग भगवानपुर की टीम ने टॉस जीतकर छक्के और चौकों की मदद से निर्धारित 12 ओवरों में 130 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मौरावां इलेवन टीम के नेपाल के गेंदबाज बंटी बडवाल के आगे नहीं टिक सकी और 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे मैच में क्वार्टर फाइनल की शुरुआत हुई, जहां पहला क्वार्टर फ़ाइनल मैच पीसीएम व द क्लासिक के बीच 15 ओवरों का रोमांचक मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पीसीएम की टीम के मध्य प्रदेश के शिवा की दमदार बैटिंग से 137 रनों स्कोर खड़ा हो सका, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी द क्लासिक की टीम गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सकी और 13 ओवरों में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और पीसीएम की टीम सेमीफाइनल में पहुंची।
मैच के इस अवसर पर भी सपा के प्रदेश सचिव अमर पाल सिंह, कृष्णनगर के पूर्व पार्षद अंकित मिश्रा, गुंजन मिश्रा, मोहित मिश्रा साहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
