वर्ल्ड कप जीत के बाद भी आगे बढ़ना है: मंधाना बोलीं- सफलता पर नहीं रुक सकते

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

त्रिवेंद्रम। भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि क्रिकेट में हर पारी शुरू से शुरू होती है और पिछला प्रदर्शन भविष्य में सफलता की गारंटी नहीं देता, उन्होंने सभी फ़ॉर्मेट में संतुलित सोच की जरूरत पर ज़ोर दिया।

मंधाना ने कहा, "क्रिकेट में, आपको ज़ीरो से शुरू करना होता है। स्कोरबोर्ड हमेशा ज़ीरो पर ज़ीरो होता है। यह कभी भी वह नहीं होता जो आपने पिछले मैच या पिछली सीरीज में किया हो।"

उन्होंने बताया कि अलग-अलग फ़ॉर्मेट में उम्मीदें अलग-अलग होती हैं, टी20 क्रिकेट में वनडे और टेस्ट की तुलना में अलग मानसिक नजरिए की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, "टी20 थोड़ा इस तरह का है जहां आप आउट होने के बाद खुद पर बहुत ज़्यादा सख़्त नहीं हो सकते क्योंकि आप ऐसी रफ़्तार से खेल रहे होते हैं जहां कुछ दिन ऐसे होते हैं जब यह कामयाब होगा और कुछ दिन ऐसे होते हैं जब यह नहीं होगा। मैं वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट को लेकर खुद पर बहुत सख़्त हूँ क्योंकि आपके पास बहुत समय होता है। अगर आप वहां आउट होते हैं, तो यह मेरे लिए पाप जैसा लगता है।"

मंधाना ने कहा कि जहां कुछ खास दिनों में अपनी काबिलियत से मैच जिताए जा सकते हैं, वहीं खिलाड़ियों को बिना ज़्यादा सोचे-समझे नाकामियों को भी स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा, "कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप देश के लिए मैच जीतते हैं, लेकिन कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब आप रन नहीं बना पाते। आपको दोनों को ही अपने हिसाब से लेना होगा क्योंकि आप ज़्यादा सोच नहीं सकते। यह बस जल्दी बदलाव है।"

भारत की हालिया वनडे वर्ल्ड कप जीत पर बात करते हुए, मंधाना ने पिछली कामयाबी पर ज़्यादा ध्यान न देने की चेतावनी दी, और टीम को अभी भी आगे बढ़ रही टीम बताया। उन्होंने कहा, "वनडे वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी बात थी, और हमने उसे पूरा किया, इसलिए यह एक बड़ी जीत है। लेकिन आप सिर्फ़ कामयाबी के बारे में नहीं सोच सकते।"

सीनियर बैट्समैन ने माना कि टीम ने साल के दौरान मौके गंवाए और कहा कि लगातार सुधार पर ही फोकस रहा। मंधाना ने कहा, "हमारे साथ कई बार ऐसा हुआ है जब हम मैच जीत सकते थे, लेकिन हम नहीं जीत पाए। यह टीम इतनी यंग है, हम हमेशा आगे बढ़ते रहते हैं,"

उन्होंने आगे कहा कि वह इस साल टीम के ओवरऑल परफॉर्मेंस को "दस में से सात" रेटिंग देंगी। खासकर वनडे वर्ल्ड कप के दौरान और उसके बाद फैंस को उनके लगातार सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हुए, मंधाना ने कहा कि टीम का मकसद आगे भी बेहतर होते रहना है। उन्होंने कहा, "यह महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार साल रहा है। मुझे उम्मीद है कि हम फैंस को गर्व महसूस कराते रहेंगे और वे हमें सपोर्ट करने आते रहेंगे।"

संबंधित समाचार