अल्मोड़ा के जंगलों में लगी भीषण आग: वन संपदा को भारी नुकसान, पर्यावरण और पर्यटन पर पड़ा नकारात्मक प्रभाव

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में मंगलवार देर रात अल्मोड़ा वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले सल्ट विधानसभा क्षेत्र में जंगलों में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह आग मछोड़ और टोटाम गांव के बीच स्थित गोदी गांव के जंगलों में लगी, जो इतनी भयानक थी कि भतरोजखान-रामनगर मार्ग से भी आग की लपटें और धुआं साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। 

चौंकाने वाली बात यह रही कि सर्दियों के मौसम में जब आमतौर पर जंगलों में नमी बनी रहती है, उस दौरान भी जंगल धू-धू कर जलते रहे, आग की लपटें तेजी से फैलती गईं, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू एवं अग्निशमन कार्य शुरू किया गया। 

दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र और रात के समय आग बुझाने में विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटों की लगातार कोशिशों के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीण मनोज बेलवाल ने बताया कि इस आग की चपेट में लगभग एक हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र आ चुका है। आग के कारण आसपास के ग्रामीणों में भी भय का माहौल बना रहा, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। 

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मानवीय लापरवाही या अन्य कारणों से आग लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगलों में आग से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को दें।

फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है लेकिन क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा आग भड़कने की स्थिति न बने। यह घटना एक बार फिर जंगलों की सुरक्षा और सतर्कता की गंभीर आवश्यकता को उजागर करती है।

ये भी पढ़े : 
उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजना में बड़ा हादसा: आपस में टकराई लोको ट्रेन, 60 घायल

संबंधित समाचार