आंसुओं में डूबे मुकेश खेत्रपाल: अगस्त्य नंदा को बोले – तुमने अरुण को जिंदा कर दिया
मुंबई। श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में अपने भाई के जीवन को बड़े पर्दे पर जीवंत होते देख अरुण खेत्रपाल के भाई मुकेश खेत्रपाल अपने आंसू नहीं रोक पाए और उन्होंने उनके दिवंगत भाई के किरदार को बखूबी निभाने के लिए अगस्त्य नंदा की प्रशंसा की। फिल्म में अगस्त्य अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं। अरुण ने सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र प्राप्त किया था। वह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 21 वर्ष की आयु में शहीद हुए थे। पीवीआर सिनेमाज द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में, मुकेश को एक थिएटर में फिल्म देखते हुए और बाद में फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है।
मुकेश ने नंदा की प्रशंसा करते हुए कहा, "आप चाहे जो भी हों, आप जीवन भर अरुण ही रहेंगे। यह पहचान आपसे कोई नहीं छीन सकता। बहुत बढ़िया!" मुकेश ने निदेशक श्रीराम राघवन से बातचीत में कहा, "मेरी शिकायत यह है कि आपने मुझे रुला दिया। आपने मुझे उन पलों को फिर से जीने का मौका दिया... कुछ बातें मेरे मन में थीं और जब मैंने उन्हें स्क्रीन पर देखी, तो मैं इतना भावुक हो गया कि रोना बंद नहीं कर पाया। अब जब मैंने फिल्म देख ली है और मैं कह सकता हूं कि फिल्म ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों से 10 गुना, शायद 20 गुना या 100 गुना बेहतर है। वाह, शानदार!" फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
